रायपुर। राजधानी रायपुर के सेंटल जेल के बाहर हुए गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। लेकिन गोलीकांड का मामला अब सियासी तूल पकड़ लिया है। फरार तीसरे आरोपी की फोटो महापौर एजाज ढेबर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद से मामला सियासी तूल पकड़ लिया है। भाजपा ने फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि..“देखिए अपराध का कांग्रेस कनेक्शन” ये है रायपुर महापौर का मुँहलगा गोलीकांड का फरार आरोपी हीरा. वहीं हीरा जिसने केंद्रीय जेल के सामने गोलीकांड को अंजाम दिया. 5 साल में मिले कांग्रेसी संरक्षण ने इनका हौसला बुलंद कर दिया था. पर अब और नहीं, ऐसे अपराधियों पर अब विष्णु का सुदर्शन चलेगा.