09.09.22| मादक पदार्थ हीरोईन चिटटा बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि सरोना रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज के नीचे टाटीबंध में दो सदेही जो मोटर सायकल स्पेलण्डर क्रमाक सीजी04-एम- 7239 मे घुम रहे जो अपने पास भारी मात्रा मे मादक पदार्थ हीरोईन चिटटा रखे हुये एंव बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है. उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम देवचरण पटेल एंव , नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रत्ना सिंह के मार्गदर्शन पर थाना आमानाका प्रभारी एस आर सोनी द्धारा टीम गठित करते हुये मौके के लिए रवाना हुए. और घेराबंदी कर बताये गये दो व्यक्तियो को मोटर सायकल के साथ पकडा गया. जिनकी तलाशी लेने पर मादक पदार्थ हीरोईन (चिटटा) कुल वजनी 35 ग्राम कीमती करीबन 1,75,000/- रूपये एवं बाइक जब्त किया गया.
गिरफ्तार आरोपी :- 1. रेशम सिंह पिता गोबिन्दर सिंह उम्र 39 वर्ष पता गुरुद्वारे के पिछे ग्राम एकलगङडा थाना व जिला तरन तारन पंजाब।
2. जजबीर सिंह पिता रंजीत सिंह उम्र 35 वर्ष पता भारत माता स्कूल के पिछे जनता कालोनी टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर मूल सी-452 मामा ग्राउण्ड टाटीबंध थाना आमनाका रायपुर