नई दिल्ली 12 मई।चक्रवाती तूफान मोखा अति भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है। यह तूफान अभी पोर्टब्लेयर के पश्चिम-उत्तर पश्चिम से करीब 530 किलोमीटर दूर बंगाल की खाडी में केन्द्रित है।
मौसम विभाग के अनुसार तूफान के उत्तर- उत्तर पश्चिम की ओर बढने तथा पूर्वी केन्द्रीय बंगाल की खाडी में और तीव्र होने की आशंका है। इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 150 से 175 किमी प्रति घंटे की गति से रविवार दोपहर के आसपास दक्षिण पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमा के तटों को पार करने की संभावना है।
तूफान के कारण आज से रविवार तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में मूसलाधार बारिश होगी। मछुआरों, जलपोतों, नौकाओं और ट्रॉलर के लिए दक्षिण पूर्व बंगाल की खाडी में न जाने की सलाह दी गई है।
The post चक्रवाती तूफान मोखा अति भीषण चक्रवाती तूफान में बदला appeared first on CG News | Chhattisgarh News.