Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
चीतल और तेंदुए की खाल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग ने पुलिस को सौंपा

मनीष सरवैया@महासमुंद। महासमुंद वनमण्डल के बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के ओंकारबंद से चीतल की और तेंदुए के खाल के टुकड़े के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के अधिकारी वरुण जैन की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस को सुपर्द किया है। पांच आरोपियों मे से तीन चुरकी व दो मरार कसीबाहरा के रहने वाले है।

दरअसल उदन्ती के उपसंचालक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चीतल के खाल को बेचने के फिराक में हैं। सूचना पर उपसंचालक की टीम खरीददार बनकर ओंकारबंद पहुंची और दस हजार मे सौदा किया। आरोपी जैसे ही खाल लेकर आया उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार मानसिंग उम्र 40 वर्ष निवासी चुरकी, सुकालु उम्र 45 वर्ष निवासी मरार कसीबाहरा, हरक उम्र 40 निवासी मरार कसीबाहरा, गिरधर ध्रुव उम्र 38 वर्ष निवासी चुरकी एवं पिलाराम बेलदार उम्र 50 वर्ष निवासी चुरकी ने पूछताछ मे बताया कि एक माह पहले ओंकारबंद के जंगलों मे चितल का शिकार कर मांस खा गये थे और अभी खाल को बेचने वाले थे । जिसे दस हजार मे बेचते । वन विभाग की टीम ने चितल की पूरी खाल एवं तेदूए के सिर का खाल, जिसकी लम्बाई 4″, चौड़ाई 4″ है उसे जब्त किया है। आरोपी पिलाराम ध्रुव ने बताया कि मै खाल को बेचने के लिए एक दूसरे को आमने सामने किया हू । मुझे मालूम था कि ये शिकारी है।

वन विभाग के उपमण्डलाधिकारी अब्दुल वहीद खान ने बताया कि उदन्ती के उपसंचालक को मुखबिर से सूचना मिली थी उसी कड़ी मे चितल की खाल व तेंदूए के खाल के एक छोटे से टुकडे के साथ इन्हे गिरफ्तार किया गया है। ये लोग दस हजार मे बेचने वाले थे। आरोपियों पर वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39(3), 44(1), 48,51 के तहत मामला दर्ज कर बागबाहरा न्यायालय मे पेश किया है

https://khabar36.com/mahasamund-5/