रायपुर 01 नवम्बर।कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख एवं सांसद जयराम रमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ समेत पांचों राज्यों में चुनावी अभियान से निराश भाजपा मुद्दों के ध्यान भटकाने के लिए धुव्रीकरण की अंतिम कोशिश में हैं,लेकिन उन्हे निराशा ही हाथ लगेंगी।
श्री रमेश ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेन्स में कहा कि छत्तीसगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राजनांदगांव एवं कवर्धा में पिछले दिनों सार्वजनिक मंचों से धुव्रीकरण के लिए इतनी आपत्तिजनक बातें की जिसके खिलाफ कांग्रेस को चुनाव आयोग के पास जाकर आपत्ति दर्ज करवानी पड़ी।चुनाव आयोग से सरमा को आज नोटिस जारी कर दी है लेकिन शाह के बारे में उसने कुछ नही किया है।
उन्होने कहा कि धुव्रीकरण के अलावा उनके पास कोई मुद्दा नही है।किसी तरह से धुव्रीकरण हो और उससे राजनीतिक लाभ हो यहीं कोशिश में भाजपा रहती है।उन्होने कहा कि हम इससे डरने और घबराने वाले नही है।उन्होने कहा कि हम पांच साल सरकार में रहे और अपनी उपलब्धियां लेकर जनता के बीच जा रहे है और उनसे फिर समर्थन मांग रहे है,और एक पार्टी है जोकि मुद्दाविहान है।
छत्तीसगढ़ के एनएमडीसी के नगरनार इस्पात संयंत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए श्री रमेश ने कहा कि..मोदी छत्तीसगढ़ आयेंगे,दुनियाभर की बात करेंगे,कांग्रेस की आलोचना जरूर करेंगे लेकिन गलती से भी नगरनार संयंत्र को लेकर सच नही कहेंगे।नगरनार संयंत्र को लेकर पिछले दिनों उन्होने क्या से क्या नही कहा जबकि सच यह हैं कि उनकी सरकार अक्टूबर 20 से फिछले ढ़ाई साल से उसे बेचने में लगी है।आज कहते हैं कि निजीकरण नही होगा।
उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने स्वयं निजी कम्पनियों से नगरनार संयंत्र के लिए प्रस्ताव मांगे है।अगर इन्हे मौका मिला तो यह भिलाई इस्पात संयंत्र को भी बेच देंगे।इन्हे क्या लेना देना के आजादी के बाद देश में औद्योगिकीकरण की शुरूआत भिलाई और भाखड़ा नंगल से हुई थी।मोदी सरकार पर सार्वजनिक उपक्रमों को औने पौने दामों में निजी कम्पनियों को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियां छत्तीसगढ़ के लोगो के हित में नही हैं।
श्री रमेश ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा दी गई चुनावी गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने छह गारंटियां दी थी उसे सरकार ने एक सप्ताह के अन्दर लागू कर दिया।यहां कांग्रेस ने भी तक 16 गारंटी दी है जबकि एक गारंटी एक एकड़ में 20 क्विंटल धान की खरीद आज से शुरू हो चुकी है।उन्होने कहा कि पिछली बार किए 95 प्रतिशत से भी अधिक वादे कांग्रेस ने पूरे किए है।उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकारे अपनी योजनाओं से आम लोगो को महंगाई से राहत देने की कोशिश कर रही है लेकिन दाल समेत तमाम खाद्य वस्तुएं मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार महंगी हो रही है।
The post चुनावी माहौल से हताश भाजपा धुव्रीकरण की अंतिम कोशिश में – कांग्रेस appeared first on CG News | Chhattisgarh News.