नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 2018 की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। पहले चरण में बस्तर- राजनांदगांव – कवर्धा इलाके की 20 सीटों के लिए मतदान 7 नवंबर को होगा। जबकि रायपुर,दुर्ग ,महासमुंद ,धमतरी ,बिलासपुर ,जांजगीर चांपा ,कोरबा रायगढ़ और सरगुजा इलाके में दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। इसी दिन नतीजों का एलान हो जाएगा।
चुनाव आयोग ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पाण्डेय – अरुण गोयल मौजूद रहे।जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।
The post चुनाव ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में दो चरण 7 और 17 नवंबर को होगा मतदान, 3 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.