Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
चोरी की बाइक से चौकड़ी भरते तीन आरोपी गिरफ्तार…एक्टिवा समेत पांच मोटरसायकल बरामद…आरोपी न्यायालय के हवाले

बिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस ने मोटरसायकल चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने अभियान चलाकर चोरी की पांच मोटरसायकल चलाकर कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की 379 ,34 और 41-1-4  का अपराध दर्ज करने के बाद न्यायालय के हवाले कर दिया है। पकड़े गए दोनो आरोपी मुंगेली जिला के रहने वाले हैं। हाल फिलहाल दोनो आरोपी सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र में रहते हैं।

पकड़े गए आरोपियों का नाम

1) मृगेन्द्र उर्फ मानव निवासी करहीपारा साहूपारा थाना कोतवाली मुंगेलीर, हाल मुकामसिंधी कालोनी,
2)आदित्य मिरी निवासी करहीपारा साहूपारा थाना कोतवाली मुगेली, हाल मुकाम सिंधी कालोनी
3)भागवत जयसवाल निवासी बोउतरा थाना लोरमी मुगेली हाल मुकाम सिंधी कालोनी बिलासपुर

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार नवां गांव मुंगेली निवासी सजय कौशले ने थाना पहुंचकर बताया कि वह नर्मदा नगर में रहता है। 27 अगस्त की रात्रि करीब 12 बजे घर के सामने से उसकी मोटरसायकल अपाचे  सीजी 10 ए क्यू 1800 के चोरी हो गयी है। पीड़ित की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार इसी तरह 31 अगस्त को शाम करीब 07-30 बजे नागदौने कालोनी से एक्टिवा को किसी ने पार कर दिया। मामले में पीड़ित बबलू जोशी ने शिकायत दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि एक्टीवा का नम्बर सीजी 10 ए यू 4508 है। इसके अलावा यदुनन्दननगर निवासी महफूज ने  31 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीब 6  दुकान में काम करने वाले कर्मचारी शुभम ने एक्टीवा क्रमांक सीजी 10 वाय 5181 से राजीव गांधी चौक गया। किसी ने एक्टिवा को पार कर दिया।

 

लगातार मिल रही शिकायत के बाद आरोपियों की पतासाजी अभियान चलाया गया। जांच पड़ताल के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि कुछ  लड़के चोरी की मोटर सायकल से रफ्तार भर रहे हैं। जानकारी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन किया। मोटरसायकल से फरार्टा भरने वाले संदेहियो को पकडा गया।

 

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सिविल लाईन क्षेत्र में कुछ मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों मृगेन्द्र उर्फ मानव मिरी, आदित्य मिरी और भागवत जयसवाल के कब्जे से अपाचे,एक्टीवा, समेत कुल पांच मोटर सायकल बरामद किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत न्यायालय के सामने पेश किया गया है।

The post चोरी की बाइक से चौकड़ी भरते तीन आरोपी गिरफ्तार…एक्टिवा समेत पांच मोटरसायकल बरामद…आरोपी न्यायालय के हवाले appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/three-accused-arrested-for-stealing-a-stolen-bike-five-motorcycles-including-activa-recovered/