जोधपुर, 29 जुलाई (आईएएनएस)। जोधपुर पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस चलाकर चोरी हुए 60 लाख रुपए के 195 मोबाइल फोन को बरामद किया है। अब पुलिस इन मोबाइल फोन को उनके मालिकों को लौटाने का काम करेगी।
बता दें कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी इलाके में मोबाइल चोरी होने और गुम होने की लगातार सूचना मिल रही थी। इसके बाद एंटीवायरस अभियान की शुरुआत की गई। थानों की पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट जवानों के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाया और 195 मोबाइल फोन बरामद किया।
पुलिस को मोबाइल फोन के गुम होने और चोरी होने की शिकायत 6-7 महीने से मिल रही थी। ऑपरेशन एंटी वायरस चलाकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीपी वेस्ट राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के जवानों ने दिन-रात मेहनत कर मोबाइल फोन को बरामद किया। अब इनके असली मालिकों को बुलाकर उनको यह वापस किया जाएगा।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी