रायपुर। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हो चुका है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंडोर स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किए. 6 दिवसीय यह कार्यक्रम 6 से 12 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें 40 से भी अधिक उम्र के लोगों को भी एंट्री दिया गया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कुल 14 खेलों का आयोजन होगा। बांटी ,भौरा ,पिट्ठुल, कबड्डी जैसे खेल शामिल है. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री रविंद्र चौबे मंत्री उमेश पटेल , मंत्री शिव डहरिया और मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद है। प्रदेश के कोने-कोने से खिलाड़ी पहुंचे हैं. ऐसा पहली बार है कि इस तरह के ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा देने इसका आयोजन किया गया।