रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने दो मोबाइल टावरों में लगाई आग…दरअसल, सोमवार को नक्सलियों ने गौरडांड और चमेली गांव में दो मोबाइल टावरों में आग लगा दी। ये घटनाएं नारायणपुर के छोटेडोंगर पुलिस थाने के अंतर्गत हुईं।
हमलों का जवाब देते हुए जिला पुलिस और आईटीबीपी ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले ही 25 मई को बीजापुर के जाप्पेमरका और कामकानार के जंगलों में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो उग्रवादी मारे गए थे।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया, “मुठभेड़ स्थल पर हथियार, वायरलेस सेट, माओवादी वर्दियां, दवाएं, प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार सामग्री, साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं।” इससे पहले, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित कांकेर में एक अन्य मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
The post छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने दो मोबाइल टावरों में लगाई आग appeared first on Clipper28.