Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ में टल सकता है निगम और पंचायत चुनाव

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव टल सकते हैं. पहले माना जा रहा था कि दिसंबर में चुनाव हो जाएंगे. लेकिन ओबीसी आबादी का सर्वेक्षण पूरा नहीं होने की स्थिति में इसके आगे बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

राज्य में ओबीसी आबादी सर्वेक्षण की समय सीमा ख़त्म होने को है. लेकिन अभी सर्वेक्षण का काम कई इलाकों में शुरु नहीं हो पाया है. हालत ये है कि कई विभागों में सर्वेक्षण का ज़िम्मा ही कर्मचारियों को नहीं सौंपा गया है.

गौरतलब है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सचिव ने 16 अगस्त को जारी एक पत्र में कहा था कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में ओबीसी सर्वेक्षण के आंकड़े एकत्र कर एक माह के भीतर उपलब्ध कराएं.

लेकिन हालत ये है कि सर्वेक्षण का जिम्मा, जिन विभागों को सौंपा गया है, उनमें अभी तक विधिवत आदेश तक जारी नहीं किया गया है.

जो विभाग सर्वे में जुटे हैं, उनके अनुसार प्रत्येक परिवार से 54 बिंदुओं पर सर्वेक्षण का आंकड़ा एकत्र करने में सर्वेक्षणकर्ताओं की हालत ख़राब हो रही है.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ओबीसी आबादी का सर्वेक्षण और उसी अनुरुप चुनाव में आरक्षण लागू किया जाना है. लेकिन सर्वेक्षण के आंकड़े अगर नहीं मिलते हैं तो सरकार के पास निगम और पंचायत चुनाव टालने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा.

क्वांटिफायबल डाटा आज तक सार्वजनिक नहीं

छत्तीसगढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की कोशिश पहले भी हो चुकी है.

अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमज़ोर वर्गों का सर्वेक्षण कर तैयार किया गया क्वांटिफायबल डाटा आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया. इसे क्वांटिफायबल डाटा आयोग के अध्यक्ष ने 21 नवंबर 2022 को भूपेश बघेल सरकार को सौंपा था.

माना जा रहा था कि सरकार इसे सार्वजनिक करेगी.

लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने जब नया आरक्षण क़ानून बनाया और उसे राज्यपाल को भेजा तो राज्यपाल ने इस आरक्षण के वर्गीकरण का आधार जानना चाहा.

लेकिन राज्य सरकार ने इस रिपोर्ट को राज्यपाल को भी नहीं दिया.

भूपेश बघेल सरकार का कहना था कि यह जाति जनगणना नहीं है, यह केवल ‘हेडकाउंट’ है.

विपक्ष में रहते हुए इस क्वांटिफायबल डाटा को सार्वजनिक करने की मांग करने वाली भाजपा को सत्ता में आए नौ महीने से अधिक हो गए हैं. लेकिन उसने भी अब तक इस डाटा को सार्वजनिक नहीं किया है.

क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा एकत्र छत्तीसगढ़ की कुल 1,25,07,169 ओबीसी ‘हेडकाउंट’ में सबसे बड़ी ओबीसी जाति साहू है, जिसकी संख्या 30,05,661 है.

राज्य में दूसरे नंबर की जाति यादवों की है, जिनकी संख्या 22,67,500 है.

छत्तीसगढ़ में तीसरी संख्या निषाद समाज की है, जिनका ‘हेडकाउंट’ 11,91,818 है.

चौंथे नंबर की जाति की बात करें तो इस क्रम में कुशवाहा समाज आता है, जिसकी संख्या 8,98,628 है.

क्वांटिफायबल डाटा आयोग के आंकड़े के अनुसार राज्य में पांचवें नंबर पर कुर्मी जाति है, जिसकी संख्या 8,37,225 है.

अन्य ओबीसी जातियों के आंकड़े इस तरह हैं-

छत्तीसगढ़ में ओबीसी जाति के हेड काउंट के आंकड़े

अहीर, ब्रजवासी, गवली गोली, जादव, यादव बरगाही, बरगाह, ठेठवार, राउत, गोवारी, गवारी, ग्वारा, गोवारी, महाकुल, राउत, महकुल, गोप, ग्वाली, लिंगायत, गोपाल, यादव, राऊत, ग्वाला, गहिरा, गौली 22,67,500
असारा, असाड़ा 10,296
बैरागी, वैष्णव, थनापति 76422
बंजारा, बंजारी, मथुरा, नायक, नायकड़ा, धरिया, लभाना, लबाना, लामने 63,112
बरई, तमोती, तम्बोली, कुमावट, कुमावत, वारई, बरई, चौरसिया 44,598
बढ़ई, सुतार, दवेज, कुन्देर (विश्वकर्मा) 54,985
बारी 11108
वसुदेव, वसुदेवा, वासुदेव, वासुदेवा, हरबोला, कापड़या, कापड़ी, गोंधली, थारवार 22814
भड़भूंजा, भुंजवा, भुर्जी, धुरी, धूरी 22402
भाट, चारण,सुतिया, सालवी, राव, जनमालोंधी, जसोंधी, मरूसोनिया 18896
छीपा, भावसार, नीलगर, जीनगर, निराली, रंगारी, मनधाव 10506
ढीमर भोई, कहार, कहरा, धीवर, मल्लाह, नावड़ा, तुरहा, केवट, केंवट, कश्यप, निषाद, रायकवार, बाथम, कीर, ब्रितिया, वितिया, सिंगरहा, जालारी, जालारनलु (बस्तर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, उत्तर बस्तर कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव और सुकमा ज़िले में) सोंधिया 11,91,811
पंवार, पोवार, भोयर, भोयार 13792
भुर्तिया, भुतिया, भोरथिया, भोरतिया 4537
भोपा, मानभाव 1747
भटियारा, हलवाई, गुरिया, गुड़िया, गुडीया 16359
चुनकर, चुनगर, कुलवंधया, राजगीर 3839
चितारी 1577
दर्जी, छीपी, छिपी, शिपी, मावी, (नामदेव) 16626
धोबी, बट्ठी, बरेठा, रजक, बरेठ 3,16,953
मीना (रावत) देशवाली, मेवाती, मीणा 22,754
किरार, किराड़, धाकड़ 37,346
गंडरिया, धनगर, कुरमार, हटगर, हटकर, हाटकार, गाड़री, धारिया, धोषी, गड़रिया, गारी, गायरी, पाल, बघेले, गड़ेरी 11,3,386
कड़ेरे, धुनकर, धुनिया, धनका, कोडार 5802
कोष्टा, कोष्टी, देवांगन, कोष्ठा, माला, पद्मशाली, साली, सुतसाली, सलेवार, सालवी, देवांग, जन्द्रा, कोस्काटी, कोश्काटी, लिंगायत, गढ़वाल, गढ़ेवाल, गरेवार, गरावर, डुकर, कोल्हाटी 3,20,033
धोली, डफाली, डफली, ढोली, दमामी, गुरव 4201
गुसाई, गोस्वामी, गोसाई 43646
गूजर, गुर्जर 7581

लोहार, लुहार, लोहपीटा, गड़ोले, हुंगा लोहार, लोहपटा, गड़ोला, लोहार (विश्वकर्मा) 202212
गारपगारी, नाथजोगी, जोगीनाथ, हरिदास, नाथयोगी, जोगी, नाथजोगी 9237
घोषी 2988
सोनार, सुनार झाणी, झाड़ी, स्वर्णकार, अवधिया, औधिया, सोनी 119345
(अ) काछी, कुशवाहा, शाक्य, मौर्य, कोयरी या कोइरी, पनारा, मुराई, सोनकर, कोईर, (ब) माली, सैनी, मरार, पटैल, हरदिया, मरार 898628
जोशी, भड्डारी, डकोचा, डकोता, भटरी, भडरी, भठरी 8960
लखेरा, लखेर, कचेरा, कचेर 291
ठठेरा, कसार, कसेरा, तमेरा, तम्बटकर, ओटारी, ताम्रकार, तमेर, घड़वा, झारिया, कसेर 25017
खातिया, खाटिया, खाती 3140
कुम्हार, प्रजापति, कुंभार 206400
कुरमी, कुरमार, कुनबी, कुर्मी, पाटीदार, कुलमी, कुल्मी, कुलम्बी, कुर्मवंशी, चंद्राकर, चंद्रनाहू, कुंभी, गवैल, गमैल, सिरवी, कुन्बी, चंदनाहू, चन्नाहू, गबेल, कुन्वी, कुनवी, गवेल, गभेल 837225
कमरिया 1547
कौरव, कांवरे 5347
कलार, जायसवाल, कलाल, डडसेना, कलवार 391176
कलौता, कलौटा, कोलता, कोलटा 134741
लोनिया, लुनिया, ओड़, ओड़े, ओड़िया, नोनिया मुरहा, मुराहा, मुड़हा, मुड़ाहा, नुनिया, नौनिया 22791
नाई, सेन, सविता, उसरेटे, श्रीवास, म्हाली, नाव्ही, उसरेटे 215322
नायटा, नायड़ा 4355
पनका, पनिका 402894
पटका, पटकी, पटवा 10576
लोधी, लोधा, लोध 301325
सिकलीगर 13553
तेली, ठाठ, साहू, राठौर 30,05661
तुरहा, तिरवाली, बड्डर 5132
किसडी, कसडी 701
रौतिया, रोतिया 51844
मानकर, नहाल 1382
कोटवार, कोटवाल 5664

खैरुवा 722
लोढ़ा, तंवर 1100
मोवार, मौवार 19322
रजवार 177946
अघरिया 179011
तिऊर, तूरी 2151
भारुड़ 474
तेलंगा, तिलगा 15565
राघवी 705
राजभर, रजभर 2533
खारोल 439
सरगरा 445
गोलान, गवलान, गौलान 711
रज्जड़, रजझड़ 613
जादम 639
दांगी 589
गयार, परधनिया 12469
कुड़मी 1081
बया महरा, कौशल, वया, बया 20013
पिंजारा (हिंदू) 1274
ईसाई धर्म अपनाने वाली अजा 10769
आंजना 357
थोरिया, थुरिया, थुड़िया 1678
गेहलोत, मेवाड़ा 1496
रेवारी 221
रुआला, रूहेला 438
मुस्लिम धर्मावलंबी 381323
शौण्डिक, सुण्डी, सूड़ी एवं सोढ़ी 30660

भूलिया, भोलिया, भुलिया 5161
पोबिया 6164
खर्रा, खडरा, खोडरा 1679
रौनियार, कमलापुरी 10031
बिंद, बींद, बिन्द, बीन्द 2446
झोरा 2876

The post छत्तीसगढ़ में टल सकता है निगम और पंचायत चुनाव appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/panchayat-and-nigam-election-20240911/