गरियाबंद 17 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मतदान करवाकर लौट रही मतदान टीम के साथ तैनात केन्द्रीय अर्द्ध सैन्य बल का एक जवान नक्सलियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग के विस्फोट में शहीद हो गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल ने बताया कि दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़े गोबरा से मतदान दल सुरक्षा बलों के जवान के साथ जिला मुख्यालय वापस लौट रहा था। इस दौरान नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया,जिससे एक जवान शहीद हो गया।शहीद जवान प्रधान आरक्षक जोगेंदर सिंह आईटीबीपी की सी 54 बटालियन का था।
एएसपी ने बताया कि मतदान दल मतदान केंद्र बड़े गोबरा से पैदल निकला था। करीब तीन किमी के बाद घटना हुई है। सामने चल रहे जवान का पैर आईडी पर पड़ते ही ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद बाकी दल वही रुक गया। सपोर्टिंग बल के मदद से मतदान दल सकुशल गरियाबंद पहुंच गया है। दल से कोई हताहत नहीं है।शहीद का पार्थिव शरीर मैनपुर अस्पताल लाया गया हैं।
The post छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आईडी विस्फोट करने से जवान शहीद appeared first on CG News | Chhattisgarh News.