रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर से लौट आया है. बिलासपुर में एक नये मरीज़ की पहचान की गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अपोलो में 66 साल के एक बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ के बाद भर्ती किया गया था.
जहां जांच के बाद उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
चिकित्सकों का कहना है कि मरीज ने हाल-फिलहाल में कहीं कोई यात्रा नहीं की थी. यही कारण है कि मरीज के कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गई है.
चिकित्सकों ने कहा कि मरीज कुछ दूसरी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त है, इसलिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
The post छत्तीसगढ़ में फिर लौटा कोरोना appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.