जगदलपुर, 17 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने आज आठ लाख के इनामी नक्सली एरिया कमेटी के प्रभारी नागेश को मुठभेड़ में मार गिराया।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मद्देड़् थाना क्षेत्र के बंदेपारा जंगल में माओवादी नक्सली संगठन के बड़े नेताओं के होने की जानकारी मिलने पर केन्द्रीय सुरक्षा बल, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर, छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स तथा बस्तर रिजर्व पुलिस बल का एक संयुक्त दल तड़के गश्त निकला, जब ये दल बंदेपारा के जंगल में पहुंचा, तो घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
उन्होने बताया कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगभग एक घंटे तक गोलीबार हुई जिसमें मद्देड़ एरिया कमेटी का प्रभारी नागेश मारा गया।उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 100 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। घटना स्थल से एक एके-47 रायफल और कई विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।
The post छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में आठ लाख रुपए का नक्सली मारा गया appeared first on CG News | Chhattisgarh News.