रायपुर, 30 जनवरी।छत्तीसगढ़ में धान खरीद का आंकड़ा अब तक के नए रिकार्ड को बनाते हुए 107 लाख मीट्रिक टन से पार हो गया है।धान खरीद का कल 31 जनवरी आखरी दिन है।
राज्य में अब तक राज्य के 23.39 लाख किसानों ने धान विक्रय किया है। धान खरीदी के भुगतान के लिए मार्कफेड द्वारा अपैक्स बैंक को 22 हजार करोड़ रूपए जारी कर दिया गया है।अब तक कुल धान खरीदी 107 लाख मीट्रिक टन में से लगभग 96 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 89 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव किया जा चुका है।
इस साल राज्य में 24.98 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जिसमें लगभग 2.32 लाख नये किसान शामिल हैं। किसानों को धान विक्रय में सहूलियत हो इस लिहाज से इस वर्ष राज्य में 135 नए उपार्जन केन्द्र शुरू किए गए, जिससे राज्य में धान खरीदी के लिए कुल 2617 उपार्जन केन्द्र हो गए।
The post छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद appeared first on CG News | Chhattisgarh News.