रायपुर. सिविल लाइन स्थित न्यूज सर्किट हाउस में रविवार को श्रम मंत्री शिव डहरिया, मंडल अध्यक्ष शफी अहमद और संचालक सदस्यों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल बैठक हुई.
मंडल की समीक्षा बैठक शुरू होने से पहले मंडल ने संचालित सिलिकोसिस से पीड़ित श्रमिकों के लिए आर्थिक सहायता और पुर्नवास सहायता योजनांतर्गत जिला जांजगीर चांपा के कर्मचारी स्व. संतोष कुमार यादव के नॉमिनी रूखमणी यादव (पत्नी) को रुपये 3 लाख की सहायता राशि का वितरण किया गया. इसी तरह खेलकूद प्रोत्साहन योजनांतर्गत श्रमिक अभिलाषा चौहान की पुत्री स्वेच्छा चौहान को राज्य स्तरीय अंडर-14 गर्ल्स वेट लिफ्टिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई.
साथ ही मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत दसवीं/बारहवीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने पर जिला जांजगीर चांपा के विकास कुमार साहू, पिता कृष्ण कुमार साहू और शीतल थवाईत, पिता राकेश थवाईत समेत जिला रायपुर के हर्षिता सिंह, पिता दिनेश कुमार सिंह को क्रमश: 5000 रुपये हितलाभ दिया गया.
एजेण्डा अनुसार सभी विषयों पर बैठक में चर्चा की गई. एजेण्डा के सभी बिंदुओं जैसे कार्यालय का स्वंय का भवन, नवीन योजनाओं- कल्याण मित्र, दिव्यांग सहायता, श्रद्धांजलि योजना एवं अन्य विषयों पर चर्चा और विचार किया गया. चर्चा के बाद सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को प्रशासकीय स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित किये जाने का संकल्प लिया गया.
The post छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल की बैठक में शामिल हुए मंत्री शिव डहरिया, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, हितग्राहियों को वितरित की राशि appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.