दिल्ली।चुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच राज्यों के चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जैसे ही तारीखों का ऐलान होगा तुरंत इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी।छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में मतदान हो सकता है।
दरअसल छत्तीसगढ़ में कई इलाके अति संवेदनशील हैं और इसी कारण यहां दो चरणों में चुनाव हो सकता है। पिछली बार भी दो चरणों में चुनाव हुए थे।
वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में मतदान हो सकता है।
चुनाव आयोग ने ये प्लान 5 राज्यों के दौरे के बाद तैयार किया है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है।
The post छत्तीसगढ़, MP,राजस्थान समेत 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.