Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छुरिया: जीत को लेकर भाजपा-कांग्रेस कर रहे दावे

0 15 फरवरी को आयेगा नतीजा
0 नगर पंचायत छुरिया चुनाव

छुरिया- नगर पंचायत में चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद देर रात मतदान दलों द्वारा जनपद सभागृह में बनाये गये स्ट््रांग रूम में ईवीएम मशीन को सुरक्षित रखा गया है । जहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध है । आगामी 15 फरवरी को मतगणना के बाद आयेगा नतीजा । नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी के अलावा हमर राज पार्टी एवं एक कांग्रेस का बागी निर्दलीय चुनाव मैंदान में है । वहीं अध्यक्ष पद पर जीत को लेकर भाजपा कांग्रेस कर रहे हैं दावे । एक तरफ भाजपा प्रत्याशी अजय पटेल 15 साल में कांग्रेस के कुशासन, भ्रष्टाचार, दुकान आबंटन, राशन घोटाला के मुद्दों को मतदाताओं के सामने रख केन्द्र एवं राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियों के साथ चुनाव जीतने के लिए रणनीति के तहत अपनी पूरी ताकत लगा दी है ।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रितेश जैन 15 साल में नगर में विकास के मुद्दे, पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा नगर सौंदर्यीकरण, हाट बाजार, सी.सी.सड़क, निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को मतदाताओं के समक्ष रखकर आक्रमक रूख अख्तियार कर पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में भाजपा को कड़ी टक्कर देते नजर आये । चुनाव लड़ रहे हमर राज पार्टी के प्रत्याशी मनभावन सिंह उइके एवं कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी भोजवानी साहू भी भाजपा, कांग्रेस को संसाधनों में कड़ी चुनौती सामने लाकर दोनों दलों को परेशानी में डाल दिया है । इस बार के चुनाव में हमर राज पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने दोनों दलों के मतदाताओं में सेंध मारने में कामयाब हुए हैं । पंद्रह फरवरी को सुबह दस बजे के बाद ईवीएम मशीनों से अध्यक्ष एवं 15 वार्डों में कौन जीत रहा है किसका पलड़ा भारी है, हार-जीत के परिणाम आप सबके सामने होगा ।

0 गुलाबी नोट, बिछिया, समूह पर सबकी नजर
चुनाव प्रचार थम जाने के बाद दोनों दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी दिन-रात एक करते हुए 15 वार्डो। में पहुंचकर मतदाताओं में अपने पक्ष में मतदान करने अपील कर रहे थे । मतदाताओं को लुभाने के लिए गुलाबी नोट, बिछिया, एवं समूह पर खूब दांव लगे, जिस पर सबकी नजर है ।

0 हार-जीत को लेकर सट्टा बाजार गर्म
नगर पंचायत चुनाव के मतदान के बाद हार जीत को लेकर नगर में सट्टा बाजार गर्म है । पान ठेले, हॉटल नगर के प्रमुख मार्गों पर नगरवासियों का जमावड़ा लगा रहता है । वहां चुनाव के परिणाम को लेकर चर्चाएं जोरो पर है ।

The post छुरिया: जीत को लेकर भाजपा-कांग्रेस कर रहे दावे appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=199511