छुरिया – विकासखण्ड छुरिया के चार जिला पंचायत क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद जहां दो जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा दोनों दलों के बागी प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं । ऐसे में इन क्षेत्रों में मुकाबला काफी टक्कर का होगा । वहीं दो जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला होगा । जिला पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है । जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 12 गैन्दाटोला में भाजपा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा दोनों दलों के बागी भी चुनाव में हैं । भाजपा से जहां जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव चुनाव लड़ रही है वहीं भाजपा के दो बागी जिनमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुकी श्रीमती किरण साहू एवं भाजपा समर्थित जनपद सदस्य रह चुके हिरेन्द्र साहू भी इस बार चुनाव मैदान में है । जिससे भाजपा प्रत्याशियों की राह मुश्किल भरी लग रही है । यही हाल कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया के श्रीमती राजकुमारी सिन्हा के समक्ष है । कांग्रेस पार्टी ने जैसे ही उनको अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया वैसे ही उनके खिलाफ गैन्दटोला क्षेत्र के कांग्रेसी लामबंद होकर उनका विरोध शुरू कर दिये । ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया गु्रप में गैन्दाटोला क्षेत्र के कर्मठ पदाधिकारी एवं क्षेत्र से टिकट की दावेदारी करने वाले ने कहा कि इस क्षेत्र में जिनका नाम कांग्रेस पार्टी ने टिकट वितरण में अधिकृत किया है उनका चयन प्रक्रिया का पैमाना क्या रहा है और उन्होंने कहा कि इसका संगठन जवाब दे । यह स्थानीय जमीनी कार्यकर्ताओं का अपमान है । वहीं जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू ने भी इसका तीव्र विरोध करते हुए कांग्रेस से बागी होकर नामांकन दाखिल कर अपना रूख स्पष्ट कर दिया । नाम वापसी के बाद वे इस चुनावी महासंग्राम में चुनाव लड़ रहे हैं । इसी तरह कांग्रेस पार्टी के पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुके भी कांग्रेस से बागी होकर चुनाव में हैं । कांग्रेस के पदाधिकारी प्रकाश शर्मा ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया है । इस तरह जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 12 गैन्दाटोला में भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा दोनों दलों के बागियों सहित नौ प्रत्याशी चुनाव मैंदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।
जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 13 कुमर्दा से कांग्रेस के बागी भी चुनाव में
कांग्रेस में टिकट वितरण से खफा जिला पंचायत सदस्य कान्ति भण्डारी ने बागी रूख अख्तियार करते हुए दूसरी बार जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 13 कुमर्दा से चुनाव लड़ रही है । वहीं भाजपा नेे गोपाल भूआर्य को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है । कांग्रेस से खुज्जी विधायक की पसंद प्रताप धावड़े को अधिकृत कर इस बार भाजपा कांग्रेस के अलावा बागी सहित तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है ।
जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 10, 11 में भाजपा कांग्रेस में सीधा मुकाबला
जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 10 घोर तलाव से दो बार की कांग्रेस पार्टी की जिला पंचायत सदस्य रह चुकी श्रीमती रामछत्रीय चंद्रवंशी पर पुनः तीसरी बार भरोसा जताते हुए उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी अधिकृत किया गया है वहीं भाजपा ने नए चेहरे पर दांव खेला है । यहां से अनिता चंद्रवंशी को चुनाव में उतारा है वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 11 बम्हनी से भी भाजपा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों में सीधी टक्कर है । यहां कांग्रेस ने श्रीमती अश्वनी मंडलोई वहीं भाजपा से श्रीमती पिंगला बाई चुनावी मैदान में है । इन दोनों ही जिला पंचायत क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस में सीधा मुकाबला होना है ।
The post छुरिया: दो जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा कांग्रेस के अलावा बागी मैदान में, दो में सीधा मुकाबला, चुनाव चिन्ह का आबंटन appeared first on .