सरपंच पद में एक निर्विरोध निर्वाचित
पंच पदों में 960 निर्विरोध
ब्लाक छुरिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
छुरिया- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद ब्लाक छुरिया में जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पद के लिए चुनाव लड़ने जनप्रतिनिधियों ने वर्षों पुराने सभी रिकार्ड को तोड़कर चुनाव लड़ने का नया कीर्तिमान बनाया है । सभी को देर शाम तक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार विजय कोठारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जनपद सीईओ होरी लाल साहू ने प्रतीक चिन्ह का आबंटन कर दिया है ।
विकासखण्ड छुरिया के 25 जनपद सदस्य क्षेत्रों में नामांकन फार्म दाखिल के अंतिम दिन जहां 124 अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था वहीं नाम वापसी के आखिरी दिन चार जनपद क्षेत्रों से चार अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है । इस तरह अब 25 जनपद सदस्यों के चुनाव में अब 113 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे । इसी तरह ब्लाक में 118 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद में से एक ग्राम पंचायत मरकाकसा में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुआ है । इस प्रकार अब 117 ग्राम पंचायतों में नाम वापसी के दिन सरपंच पद के लिए 16 पंचायतों से 16 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है । अब सरपंच पद के लिए 427 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है । उसी तरह पंच पद के लिए 1521 में तीन पंचायतों में चुनाव लड़ने किसी भी अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया तो अब 1518 पंच में 960 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । अब 558 पंच पदों में चुनाव होना है ।
The post छुरिया: नाम वापसी के बाद 25 जनपद क्षेत्रों में 113 प्रत्याशी चुनाव में appeared first on .