01.10.22| रतनपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी जंगल में आज सुबह लड़के और लड़की की फांसी पर लटकती लाश मिली है. बताया जा रहा है कि मृतक युवती पेंड्रा क्षेत्र की है, जिसके लापता हो जाने पर परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.युवती के मोबाइल लोकेशन की खोज करते पुलिस पोड़ी के जंगल में पहुंची थी, जहां काफी तलाश के बाद जंगल के भीतर एक पेड़ पर लटकते युवक-युवती की लाश मिली है. पहली नजर में इनके प्रेमी जोड़ा होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया है. वही पास में मोटरसाइकिल भी मिली है, जिसका नंबर सीजी 10 एपी 7347 है. इसके आधार पर युवक की पहचान की जा रही है. युवती के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई थी, जिनके मौके पर पहुंचने के बाद आगे की जांच कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.