27.09.22| रायपुर से जगदलपुर आ रही ट्रेवलिंग बस के सड़क से नीचे गिर जाने से एक यात्री की मौत हो गई, वहीं 12 सवार घायल हो गए. बस में 14 यात्री सवार थे.
जानकारी के अनुसार, ट्रेवलिंग बस में सवार लोग रायपुर से चित्रकोट वाटरफॉल और दशहरा देखने आ रहे थे. भानपुरी में जुगानी के पास ड्राइवर के बस से नियंत्रण खोने पर नीच गई. दुर्घटना की सूचना मिलतेही भानपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. 108 की टीम घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में जुटी है.