Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जड़ों को समझने का मिलता है मौका.. पूर्व मंत्री अमर ने किया इन छात्रों का सम्मान..कहा..सांस्कृतिक को मूल्यों को मिलता है सम्मान

बिलासपुर—पूर्व मंत्री नगर विधायक अमर अग्रवाल ने जेपी वर्मा कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री  ने सनातन ज्ञानपीठ ज्योतिष एवं आध्यातमिक शोध संस्थान की तरफ से विजेता छात्रों को सम्मानित किया। अमर ने कहा इस प्रकार के आयोजन से समाज में चेलना और जागरूकता आती है। लोगों को अपने सांस्कृतित मूल्यों का समझने का अवसर मिलता है।

पूर्व मंत्री और नगर विधायक अमर अग्रवाल ने  जेपी वर्मा कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन ज्ञानपीठ ज्योतिष एवं आध्यात्मिक शोध संस्थान की ओर से विजेता छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित किए। सनातन धर्म पर आधारित प्रतियोगिता के माध्यम से विजेताओं का चयन किया गया था। प्रतियोगिता में देश भर के कुल  2700 लोगों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के 41 छात्रों  का चयन  छात्रवृति के लिए किया गया।

 पूर्व मंत्री अग्रवाल ने प्रतीक स्वरूप 3 छात्रों – पूनम साहू, श्रद्धा शर्मा और यास्मी भास्कर को चेक दिया। उन्होंने सनातन धर्म और इतिहास के संबंध में जागरूकता लाने को लेकर प्रतियोगिता की जमकर तारीफ की। आयोजन के लिए संस्था को शुभकामनाएं भी दी। अमर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज को अपनी ज़ड़ों को समझने का मौका मिलता है। साथ ही समाज को सनातन की जड़ों जुडने का अवसर मिलता है ।

सनातन पीठ के बिलासपुर संयोजक देवराज नायक ने बताया कि सनातन ज्ञानपीठ ज्योतिष एवं आध्यात्मिक शोध संस्थान के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश कुमार मिश्रा हैं। संस्थान की तरफ से साल में दो बार यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। विजेताओं के बीच 5 लाख 16 हजार 500 की राशि बतौर छात्रवृति बांटी जाती है। अब आगामी छात्रवृति का वितरण 15 अगस्त 2024 को होगा।

https://www.cgwall.com/they-get-a-chance-to-understand-their-roots-former-minister-amar-honored-these-students-and-said-that-cultural-values-u200bu200bget-respect/