Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जनसम्पर्क के दौरान शैलष ने कहा…आज भी याद है कोरोना का दर्द…विकास का रोना रोने वालों ने 15 साल ठगा…गरीबों की सवारी रेलगाड़ी को भी छीना

बिलासपुर–चुनाव नजदीक आते ही भाजपा नेताओं को विकास की याद सताने लगी है। विकास के नाम पर बिलासपुर को ठगने वालों को पता होना चाहिए कि जनता आज भी कोरोना काल के दर्द को सीने पर संजोकर रखी है। आंख में धूल झोकने वाले लोगों को जनता माफ नहीं करेगी। पहले तो भाजपा नेताओं ने कोरोना काल में लाखों जनता को अपने हाल में छोड़कर घर में दुबक गए। फिर गरीबों की सवाली रेलगाड़ी को छीन लिया। जनता भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को अच्छी तरह से समझ चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पाण्डेय ने यह बातें अरपा पार वार्ड क्रमांक 60 और 61 में जनसम्पर्क अभियान के दौरान कही।

शैलेष पाण्डेय ने अरपा पार सरकन्डा क्षेत्र वार्ड क्रमांक 61 कपिल नगर और वार्ड क्रमांक 60 देवकीनन्दन दीक्षित पहुंचकर जनसम्पर्क किया। जनता से संवाद के दौरान नगर विधायक ने कहा कि तुलसी दास ने कहा है कि अपनो की सही पहचान आफतकाल में ही होती है। कोरोना महामारी के दौरान जब जनता त्राहि त्राहि कर रही थी। उस समय बड़े नेता तो दूर भाजपा का एक कार्यकर्ता भी गरीबों का हाल चाल पूछने नहीं गया। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देश पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जान की बाजी लगाकर गरीबों का चूल्हा जलाने में मदद किया है। सब्जी से लेकर दाना पानी तक घर घर पहुंचाया है।

भाजपा को निशाना पर लेते हुए अमर ने कहा कि गैस का दाम चरम पर है। पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है। लेकिन भाजपा नेताओं की इसकी कोई चिन्ता नहीं है। क्योंकि उनका खजाना भरा है। उन्हें गरीबों की चिन्ता भी नहीं है। अब चुनाव सामने है..इसलिए उन्हें अपराध अपराधियों की चिन्ता सताने लगी है। शैलेष ने कहा कि जनता असली और नकली जनप्रतनिधियों की चाल चरित्र और चेहरो को पहचान गयी है।

शैलेष ने बताया कांग्रेस दिल को दिल से जोड़ने का काम करती है। लेकिन भाजपा नेता हिन्दू,मुस्लिम,सिख ईसाइयों के बीच खाई खोदने से बाज नहीं आ रहे है। भाजपा नेताओं ने ब्राम्हण को ब्राम्हण और मुस्लिम को हिन्दुओं के बीच लड़वाने का काम किया है। जाति वर्ग में बांटकर जनता को भरमाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

शैलेष ने कहा देश के सबसे कमाऊ जोन बिलासपुर के साथ केन्द्र ने हमेशा अन्याय  किया है। यह जानते हुए भी कि बिलासपुर समेत पूरा प्रदेश आदिवासी बहूल्य है। प्रदेश का नाता लाखों करोड़ों गरीबों से भी है। बावजूद इसके पिछले दो साल से रेल के पहियों को रोक दिया गया है। जनता में भयंकर आक्रोश है। जनसम्पर्क के दौरान शैलेष पाण्डेय ने जनता से बताया कि हमें सावधान रहने की जरूरत है। 15 साल तक झूठे सपने दिखाने वालों से सावधान रहें। क्योंकि इन्ही लोगों ने कोरोना काल में जनता को खून के आंसू रोने को मजबूर किया है। आज वही लोग हमदर्द बनकर गली गली घूम रहे है। इस दौरान शैलेष पाण्डेय ने अपनी जीत का जनता से आशीर्वाद भी मांगा।

The post जनसम्पर्क के दौरान शैलष ने कहा…आज भी याद है कोरोना का दर्द…विकास का रोना रोने वालों ने 15 साल ठगा…गरीबों की सवारी रेलगाड़ी को भी छीना appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/during-public-relations-shailash-said-that-even-today-he-remembers-the-pain-of-corona-those-who-cried-for-development-cheated-the-poor-for-15-years-and-also-snatched-the-train-ride/