जबलपुर| डेस्कः मध्यप्रदेश के जबलपुर में बुधवार शाम को सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं.
तेज रफ्तार हाईवा, मजदूरों से भरे एक ऑटो को टक्कर मारते हुए ऑटो पर ही पलट गया.
मृतकों में दो पति-पत्नी और एक दंपत्ति का 3 साल का बच्चा शामिल है.
पुलिस के मुताबिक सभी मृतक और घायल मजदूर प्रतापपुर के रहने वाले हैं. वे सोयाबीन की कटाई करने के लिए पास के गांव खमरिया गए थे.
काम खत्म करने के बाद एक ऑटो में 13 लोग सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
हाईवा में दबने से रानू बाई कोल पत्नी करण कोल 19 साल, करण कोल पिता परदेसी कोल 20 साल, शोभाराम पिता छोटू 45 साल,कल्लू बाई पत्नी शोभाराम 30 साल, भूरा कोल पिता शोभाराम कोल 3 साल, शिवा कोल पिता राजेश कोल 18 साल, उषा बाई पति कोठारी आदिवासी 50 साल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं हादसे में कन्हैया, राधिका, मंजोबाई, राधा सहित 6 लोग घायल हैं.
इस हादसे में घायल लोगों को सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया था. घटना की सूचना मिलने पर मंझगवां थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे.
आक्रोशित भीड़ को देखते हुए सिहोरा और खितौला पुलिस थाने से और पुलिस बल बुलवाया गया.
इस बीच सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं. पुलिस के साथ उन्होंने भीड़ को समझाया, उसके बाद मामला शांत हुआ.
पुलिस ने कहा है कि इस हादसे के लिए ज़िम्मेवार हाईवा के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक राशि देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों के बेहतर उपचार के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.
The post जबलपुर में ऑटो पर पलटा हाईवा, 7 की मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.