Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जब भाजपा नेता धर्मजीत ने कहा..हुई बड़ी गलती…मैं बनूंगा आवाज…सकरी बनेगा नगर पालिका..अवैध उत्खनन, कमीशखोरी होगी बंद

बिलासपुर—सकरी स्थित हाईस्कूल मैदान में आसाम के मुख्यमंत्रेी हेमन्त विस्वसर्मा ने भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह के लिए तखतपुर विधानसभा के लोगों से वोट मांगा। उन्होने बारी बारी से कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान तखतपुर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह से मालूम है कि तखतपुर की जनता अवैध रेत, मुरूम उत्खनन से ना केवल परेशान है। कमीशनखोरी को लेकर त्राहि त्राहि कर रही है। मैं जनता की जख्म पर ना केवल मरहम लगाउंगा। बल्कि कोई भी भी व्यक्ति गलत करने के पहले सौ बार सोचेगा।

भय भ्रष्टाचार और अवैध उत्खनन

सकरी हाईस्कूल मैदान में चुनावी आमसभा को असाम मुख्यमंत्री हेमन्त विस्वशर्मा ने संबोधित किया। इसके पहले स्थानीय भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह ने भी जनता से संवाद किया। भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल से स्थानीय जनप्रतिनिधि की कार्यशैली से जनता खून की आंसू  रो रही है। तखतपुर का विकास पूरी तरह ठप हो गया है। तखतपुर की जनता अहंकार,भय,भ्रष्टाचार परेशान है। रेत, मुरूम के उत्खनन समेत कमीशनखोरी से जनता त्रस्त हो चुकी है। लोगों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

जनता की बनूंगा आवाज

भाजपा प्रत्य़ाशी ने कहा कि जनता के आशीर्दवाद से तखतपुर की जनता का आवाज बनूंगा। लोगों की सेवा करूंगा। एक एक व्यक्ति के चेहरे से भय, खौफ दूर कर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी खत्म करूंगा। अवैध उत्खनन पर रोक लगाकर तखतपुर की सम्पत्ति पर हाथ लगाने वाले के खिलाफ  सख्त कार्रवाई होगी। धरमजीत ने बताया कि सकरी को नगर निगम में शामिल कर तखतपुर की जनता को छला गया है। क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है। उन्होने वादा किया कि विधायक और भाजपा सरकार बनते ही सकरी को नगर पालिका का दर्जा दिया जाएगा।

भगवान को भी नहीं छोड़ा

धरमजीत के बाद मंच से असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वाशर्मा ने आम जनता को संबोधित किया। हेमन्त विस्वसर्मा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना उन्होने कहा कांग्रेस नेताओं ने भगवान महादेव को भी नहीं छोड़ा। मुख्यमंत्री ने भगवान को बदनाम किया है। पहले तो गंगाजल की कसम खाकर शराबबन्दी का वादा किया। सरकार बनते ही शराब की होम डिलेवरी कर मुख्यमंत्री ने जनता के विश्वास को तोड़ा है।

सरकार पर घोटाला का आरोप

अपने भाषण में हेमन्त विस्वसर्मा ने बताया कि भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी बतयाा। कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी, चावल घोटाला, गोबर घोटाला, कोल घोटाला, पीएससी घोटाला का आरोप लगाया। असाम मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर नक्सलियों से साठगांठ के अलावा धर्मांतरण में शामिल होने की बात कही।

भाजपा में प्रवेश कराया

आमसभा में मुख्यमंत्री हिमंत विश्वासरमा ने 150 लोगों को गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया। इस दौारन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद लखन लाल साहू, पूर्व विधायक तखतपुर राजू सिंह क्षत्री,भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष जीवन लाल पांडे, जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, तखतपुर संगठन प्रभारी अखिलेश सिंह, उत्तराखंड के कोऑपरेटिव अध्यक्ष दान सिंह रावत, आदि  पदाधिकारी उपस्थित थे।

The post जब भाजपा नेता धर्मजीत ने कहा..हुई बड़ी गलती…मैं बनूंगा आवाज…सकरी बनेगा नगर पालिका..अवैध उत्खनन, कमीशखोरी होगी बंद appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/when-bjp-leader-dharamjit-said-big-mistake-happened-i-will-become-a-voice-municipality-will-become-smaller-illegal-mining-shirt-hunting-will-be-stopped/