Kudargarh Devi Dham: हर साल की तरह इस बार भी पूर्व विधायक पारसनाथ रजवाड़े ने परिवार और समर्थकों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली और देवी मां के चरणों में चुनरी अर्पित की। इस धार्मिक आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
The post जब 108 मीटर की चुनरी चढ़ी, ढोल-नगाड़ों के संग गूंज उठी भक्ति की गूंज, उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब; पूर्व विधायक वर्षों से निभा रहे ये परंपरा appeared first on FataFat News.