जशपुर। शनिवार को जश- प्रण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के सभी महाविद्यालयों तथा हाई और हायर सेकंडरी विद्यालय में पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
संस्था स्तर पर चयनित श्रेष्ठ तीन पेंटिंग को पुरस्कृत किया गया। जिले के विद्यार्थियों के द्वारा नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूकता के संदेश देते हुए पोस्टर बनाए गए।
जिसमे मुख्य रूप से मतदान का महत्व,चुनाव प्रक्रिया,विविधता और समावेश, युवा सशक्तिकरण, नागरिकों की जिम्मेदारी, मतदान शिक्षा, समावेशिता,मतदान के अधिकार,पारदर्शिता चुनाव,डिजिटल मतदान, चुनाव के दिन का दृश्य, मतदान जागरूकता अभियान, राजनीतिक जागरूकता जैसे विषयों को सम्मिलित किया गया ।
इन्हीं विषयों के अनुरूप जिले के सैकड़ो विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाई और महाविद्यालय और विद्यालय में प्रदर्शन के साथ आस-पड़ोस में भी लोगों को दिखाया।
विद्यार्थियों के श्रेष्ठ तीन पेंटिंग्स का चयन कर संस्था प्रमुख द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। मतदाता जागरूकता के लिए स्कूल के बच्चों के द्वारा बनाए गए पोस्टर्स में बच्चों के अद्भुत सृजनशीलता और कल्पना शक्ति देखने को मिली।
बच्चों ने अपनी अपनी अभिव्यक्ति में मतदाताओं को मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए वोट की कीमत को बखूबी परिभाषित करने का सफल प्रयास किया है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित इस पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में सभी चयनित विद्यार्थियों को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संबित मिश्रा ने शुभकामना दी है।
The post जश-प्रण मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हजारों विद्यार्थियों ने पोस्टर बना कर किया मतदाताओं को जागरूक appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.