सूरजपुर। जिले के धरमपुर में वन कर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प हुआ है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम का ग्रामीण और अतिक्रमणकारी विरोध करने लगे…घटना धरमपुर वन परिक्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक कुछ ग्रामीणों ने सड़क किनारे से लगी तीन एकड़ की जमीन पर खलिहान रखकर अतिक्रमण कर रखा था.जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची…उनके साथ जेसीबी वाहन भी मौके पर पहुंचा…अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी वाहन से खुदाई का कार्य शुरू किया गया….जिसका अतिक्रमणकारियों और ग्रामीणों ने विरोध किया… स्थिति को देखते हुए प्रतापपुर और खड़गवां पुलिस को मौके पर बुलाया गया…. जिन्होंने ग्रामीणों को वहां से हटाया…फिर स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल वन अमला अतिक्रमित किये गए भूमि को सुरक्षित करने में लगी हुई है.