Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जानिए ये हैं बिहार के12वीं आर्ट्स ,कॉमर्स और साइंस के टॉपर्स.. 

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट की घोषणा हो गई है। नतीजों का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर किया है। नतीजे 83 फीसदी रहा है। परिणाम के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी रिलीज हो गई है। वहीं, इस साल तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

 

साइंस में 83.93% छात्र पास हुए हैं। आयुषी नंदन ने इस साल कक्षा 12 इंटर 2023 विज्ञान की परीक्षा में टॉप किया है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने टॉप किया है। उन्होंने 475 अंक या 95% अंक प्राप्त किए हैं। बीएसईबी कक्षा 12वीं आर्ट्स परिणाम में Mohaddesa ने 475 अंकों या 95% अंकों के साथ टॉप किया है।

ये हैं बिहार 12वीं कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट 

सौम्या शर्मा – 475 अंक

रजनीश कुमार पाठक – 475 अंक

भूमि कुमारी – 474 अंक

तनुजा सिंह – 474 अंक

कोमल कुमारी – 474 अंक

श्रृष्टि अक्षय – 472 अंक

विधि कुमारी – 468 अंक

सोनम कुमारी – 468 अंक

पूजा कुमारी – 467 अंक

नीलम कुमारी – 467 अंक

तनीषा कुमारी – 466 अंक

अमन कुमार – 466 अंक

ये हैं बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स

मोहादेसा – 475 अंक

कुमारी प्रज्ञा – 470 अंक

सौरभ कुमार – 469 अंक

लक्ष्मी कुमारी – 466 अंक

मोहम्मद शारीक – 465 अंक

चंदन कुमार – 465 अंक

काजल कुमारी – 464 अंक

आसिया परवीन – 464 अंक

ये हैं बिहार बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर्स की लिस्ट 

आयुषी नंदन – 474 अंक

हिमांशु कुमार – 472 अंक

शुभम चौरसिया – 472 अंक

अदिति कुमारी – 471 अंक

रमा भारती – – 469 अंक

पीयूष कुमार – 468 अंक

अभिषेक राय – 468 अंक

तनुकुमारी – 468 अंक

रूचिका राज – 466 अंक

The post जानिए ये हैं बिहार के12वीं आर्ट्स ,कॉमर्स और साइंस के टॉपर्स..  appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/50849