सनग्लासेज़ पहनना किसे पसंद नहीं? ये आपकी आंखों को धूप से बचाते तो हैं ही साथ ही आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं। तो आइए जानें कि सनग्लासेज़ पहनना हमारी आंखों के लिए क्यों ज़रूरी है और सही ग्लासेज़ चुनते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
सनग्लासेज़ लंबे समय से स्टाइल का अहम हिस्सा रहे हैं। ज़्यादातर लोग तेज़ धूप से अपनी आंखों को बचाने के लिए इसे लगाते हैं, तो वहीं, कई लोग सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट के लिए इनका उपयोग करते हैं। मार्केट में लगातार नए टिंट, शेड्स और आकार के सनग्लासेज़ आपको मिल जाएंगे। आज सनग्लासेज़ सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक ज़रूरी एक्ससेसरी बन गया है।
आंखों को सुरक्षित रखने के लिए सनग्लासेज़ बेहद ज़रूरी हैं, खासतौर पर जो लोग बाहर धूप में ज़्यादा वक्त गुज़ारते हैं। धूप का चश्मा आंखों को हानिकारक पदार्थों और सूरज की यूवी किरणों के प्रभाव से बचाता है। जो लोग धूप में ज़्यादा वक्त बिताते हैं, खासतौर पर जो लोग पहाड़ों पर रहते हैं और खेती, फिशिंग या दूसरी एक्टिविटीज़ में शामिल रहते हैं, वे अक्सर आंखों से जुड़ी दिक्कतें झेलते हैं।
अगर आप धूप का चश्मा नहीं लगाते, तो समय के साथ ड्राई आइज़, संकरी आंखें, मोतियाबिंद और ग्लॉकोमा हो सकता है। जिससे न सिर्फ आंखें कमज़ोर होती हैं, बल्कि रोशनी भी जा सकती है। यानी सनग्लासेज़ का उपयोग न सिर्फ आपकी आंखों को स्वस्थ रखता है, बल्कि मोतियाबिंद, कॉरिनयल डीजेनेरेशन, ड्राई आइज़, रेटिना को नुकसान और आंखों के आसपास की त्वचा पर कैंसर के ख़तरे को भी कम करता है।
The post जानिए सनग्लासेज़ आंखों के लिए क्यों है ज़रूरी .. appeared first on CG News | Chhattisgarh News.