‘डायन’, ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस अनुपमा सोलंकी ने कहा है कि नेटफ्लिक्स सीरीज ‘जामताड़ा’, जो वित्तीय धोखाधड़ी पर बेस्ड है, ने वास्तविक जीवन में उनकी मदद की है।
उन्होंने कहा, “मुझे नेटफ्लिक्स सीरीज ‘जामताड़ा’ बहुत पसंद है। यह अशिक्षित व्यक्तियों के एक समूह को दिखाता है जो शिक्षित शहरी निवासियों पर घोटाले कर रहे हैं। यह शो कई सबक सिखाता है।”
उन्होंने आगे कहा, ”सबसे पहले, यह इस बात पर जोर डालती है कि धोखेबाजों के पास चालाकी का स्तर बहुच ऊपर होता है, जिससे उन्हें मात देने के लिए और भी अधिक चतुराई की आवश्यकता होती है। उदाहरण के तौर पर कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान मैंने अपने कमरे में जगह खाली करने के लिए ओएलएक्स पर एक अलमारी बेची और एक संभावित खरीदार ने तुरंत दिलचस्पी दिखाई।”
एक्ट्रेस ने कहा, ”उसने एक सेना अधिकारी होने का दावा किया जो हाल ही में मुंबई आया था और उसे तत्काल फर्नीचर की आवश्यकता थी, उसने मैच्योरिटी से बातचीत की। शुरूआत में मैं उत्साहित थी। उसने मुझे गूगल पे पर 1 रुपये का टोकन भुगतान भी भेजा, जिससे मेरा विश्वास और मजबूत हुआ।’
उन्होंने कहा, लेकिन जल्द ही चीजें अजीब लगने लगीं।”हालांकि, जल्द ही उसने आधिकारिक लेनदेन के लिए सरकार द्वारा जारी बारकोड के बारे में बात की। बातचीत में कुछ असामान्य लग रहा था, जिसके बाद मैंने अपने एक ऐसे अकाउंट का सहारा लिया, जिसमें कोई पैसे नहीं थे। सावधानी बरतने के चलते अंततः मेरी मेहनत की कमाई बच गई।”
उन्होंने आगे कहा, ”यही कारण है कि मैं नेटफ्लिक्स पर ‘जामताड़ा’ की सराहना करती हूं। ऐसी योजनाओं का इसका चित्रण सभी को घोटालों के प्रति सतर्क रहने की याद दिलाता है।
हालांकि मैं शो के कंटेंट की प्रशंसा करती हूं, मेरा मानना है कि ऐसी जानकारीपूर्ण सीरीज यूट्यूब पर भी उपलब्ध होनी चाहिए, जिससे व्यापक पहुंच सुनिश्चित हो सके और लोगों को अपने पैसों की रक्षा करने में मददमिल सके।”
The post जामताड़ा की वजह से बड़ी धोखाधड़ी का शिकार होने से बची ये ऐक्ट्रेस appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.