बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर जिला जेल में प्रेमिका की हत्या के आरोप में खिलाफ एक बंदी का शव मंगलवार सुबह जेल शौचालय में फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पुलिस ने शौचालय के गेट को तोड़कर बंदी को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
मृतक बंदी थाना छतारी क्षेत्र के गांव कामौना का निवासी बताया जा रहा है. जेल प्रशासन के अनुसार प्रेमिका की हत्या के मामले में आरोपी संदीप जिला कारागार में बंद था. जेल प्रशासन की माने तो अप्रैल माह में संदीप को बुलंदशहर जिला कारागार भेजा गया था. जेल में बंदी संदीप काफी परेशान रहता था. जांच में पता चला संदीप बैरक के अन्य बंदियों से खुद को बेकसूर बताया करता था.
जेल अधीक्षक आरके जयसवाल ने बताया कि थाना छतारी के ग्राम कमोन निवासी संदीप नामक एक बंदी प्रेमिका की हत्या के आरोप में पिछली अप्रैल से जेल में निरूद्ध था. रोजाना की तरह आज सुबह वह बैरक से शौच आदि से निवृत्ति होने शौचालय गया था और उसने अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post जिला कारागार में कैदी का शौचालय में मिला शव, प्रेमिका की हत्या के मामले में हुई थी जेल appeared first on Lalluram.