संदेश गुप्ता@धमतरी। जिला जेल में एक कैदी ने फांसी लगा कर जान दे दी. 18 साल का अरबाज अली जो मार्च माह से आर्म्स एक्ट के तहत जेल में था. उसने सुबह करीब 3 बजे बैरक के अंदर ही खिड़की में फंदा लगा कर झूल गया. ये घटना जेल में लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गई. सुबह जेल के स्टाफ को इस घटना का पता चला. इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
बताया जा रहा है कि मृतक अरबाज आपराधिक प्रवृत्ति का था. चोरी, छेड़खानी जैसे मामलों में पहले भी जेल जा चुका था. बताया ये भी जा रहा है कि वो इससे पहले भी एक बार जेल में ही आत्महत्या की कोशिश कर चुका था, लेकिन नाकाम रहा। फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। परिजन बता रहे है कि जेल में वो काफी परेशान रहता था।