Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जिला सहकारी बैंक को किसानों का अल्टीमेटम…7 दिनों में करें दो करोड़ का भुगतान…किसान सड़क पर उतने को तैयार

बिलासपुर— किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने एक बार फिर जिला सहकारी बैंक प्रबंधन पर निशाना साधा है। किसान नेता ने जिला सहकारी बैंक सीईओ से मिलकर लिखित में न्याय मांगा है। दुबे ने कहा कि जिला सहकारी बैंक मंडी शाखा में 116 किसानों के लगभग दो करोड़ का घोटाला हुआ। आज किसानों को न्याय नहीं मिला है। वादा के बाद भी किसानों को आज तक भुगतान नहीं किया है। यदि किसानों को जल्द से जल्द गबन किए गए रूपयों का भुगतान नहीं किया गया…तो किसान सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगैे।

  किसान नेता धीरेन्द्र दुबे की अगुवाई में किसान संगठन ने जिला सहकारी बैंक के मंडी शाखा में किए गए 116 किसानों के 1करोड़ अस्सी लाख के गबन मामले में सीईओ से मुलाकात किया है। किसान नेता ने जिला सहकारी बैंक सीईओ से मुलाकात लिखित में बताया कि गबन के बाद बैंक ने आश्वासन दिया था कि किसानों का रूपआ भुगतान किया जाएगा। बावजूद इसके अभी तक किसानों को रूपया नहीं दिया गया है।

धीरेन्द्र दुबे के साथ प्रतिनिधि मंडल में शामिल रामसेवक कुशवाहा ,राकेश भोसले , मणिशंकर कौशिक को बैंक सीईओ ने बताया कि 30 किसानों को भुगतान किया गया है। 56 किसानों का राइटिंग एक्सपर्ट से जांच होकर आडिटर के पास आडिट होने गया है। प्रकिया पूरी होने के बाद गबन से प्रभावित किसानों को  भुगतान किया जाएगा। 30 किसानों का जांच राइटिंग एक्सपर्ट रायपुर में हो रहा है।

 चिंता जताते हुए किसान नेता ने धीरेन्द्र ने सीईओ से कहा कि एक साल से जांच हो रही है। लेकिन अभी तक 30 ही किसानों का ही भुगतान किया गया है।  आडिट में लेट लतीफी को लेकर बैंक प्रबंधन पर धीरेन्द्र ने नाराजगी जाहिर किया। यदि सात दिनों के अन्दर आडिट का काम पूरा कर किसानों को रूपयों का भुगतान नहीं किया गया तो किसान सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

The post जिला सहकारी बैंक को किसानों का अल्टीमेटम…7 दिनों में करें दो करोड़ का भुगतान…किसान सड़क पर उतने को तैयार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/farmers-ultimatum-to-the-district-cooperative-bank-to-pay-rs-2-crore-in-7-days-farmers-are-ready-to-be-on-the-road/