रायुपर—जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक ने ग्राहकों के खाते के अलावा एफडी और डीडी से करीब 52 लाख रूपये गबन के आरोप में दो बैंक अधिकारियों को पकड़ा है। जांच पड़ताल के बाद मामला सामने आने के बाद दोनो अधिकारियों के खिलाफ अमानत में खयानत की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी मौहदापारा रायपुर पुलिस ने दी है।
मौदहापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला सहगकारी बैंक शाखा प्रबंधक शरद चंद्र गांगने ने अमानत में खयानत का रिपोर्ट दर्ज कराया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि विजिलेंस सेल ने 23 अगस्त 2023 को बैंक शाखा का निरीक्षण किया। शाखा में पदस्थ कनिष्ठ लिपिक चन्द्रशेखर डग्गर शाखा के सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे के बचत अमानत खाता का परीक्षण किया। दोनों के खाता में मासिक वेतन जमा होने के बावजूद अत्यधिक आर्थिक लेन-देन किया गया था।
जांच में सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे, चन्द्रशेखर डग्गर और पूर्व सहायक लेखापाल संजय कुमार शर्मा ने मिली भगत कर बैंक को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। तीनों ने मिलकर ष 2017 से 2022 के के बीच अलग अलग तारीख में विभिन्न तिथियों में एफडी और डीडी खातों आहरण किया है। इसके अन्य खातेदारों के खातो से भी अत्याधिक राशि का आहरण किया है। तीनों ने आर्थिक अनियमितता कर बैंक को लगभग 52 लाख रूपयों की आर्थिक क्षति पहुंचाई है।
पुलिस ने अरूण कुमार बैसवाडे,चंद्रशेखर डग्गरऔर संजय कुमार शर्मा के खिलाफ अमानत में खयानत का दोषी मानकर आईपीसी की धारा 420, 409 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया। अतिरिक्त पुलिस कप्तान लखन पटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मौदहापारा मनोज नायक की अगुवाई में पुलिस टीम ने जांच पडताल किया। इस दौरान बैंक कर्मचारियों से पूछताछ हुई। टीम ने पतासाजी कर जांच पड़ताल में दोषी पाए गए आरोपियों अरूण कुमार बैसवाड़े और संजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम,पता,ठिकाना
1) अरूण कुमार बैसवाडे निवासी अमलीडीह बरड़िया बिहार डी.पी. होम के सामने थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर। 2) संजय कुमार शर्मा निवासी बढ़ई पारा झण्डा चौक के पास जोरापारा थाना मौदहापारा रायपुर।