जशपुर नगर ।जिले के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों की एकदिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप वेबीनार का आयोजन 29 सितंबर मंगलवार को सेजेस हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में संपन्न हुआ ।
वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभाओं को तरास कर उन में विज्ञान के प्रति चेतना का अंकुरण करना है वर्कशॉप में विज्ञान शिक्षकों को बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभाओं को तरासने का टास्क दिया गया ।
इस वर्कशॉप में लगभग 125 विज्ञान शिक्षक लाभान्वित हुए । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी एन .के. सिन्हा ,यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी, सेजेस के प्राचार्य विनोद गुप्ता एवं सेजेस हिंदी माध्यम के प्राचार्य डुंगडुंग के द्वारा मां सरस्वती के पूजन से किया गया ।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में स्रोत पुरुष डॉक्टर पी. के. सिंह सहायक प्राध्यापक गर्ल्स कॉलेज ने विज्ञान शिक्षकों को मुख्य कथानक एवं उप कथानक पर बड़े ही सरल शब्दों में अभीप्रेरित किया । स्रोत पुरुष के ही रूप में महेश गुप्ता व्याख्याता एवं संतोष अम्बष्ट व्याख्याता द्वारा परियोजना निर्माण करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए ।
जिला शिक्षा अधिकारी एन के सिन्हा ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विज्ञान प्रतिभाओं की खोज करना एवं बच्चों में वैज्ञानिक चेतना जागृत कर उन्हें स्थानीय परिवेश में तार्किक वैज्ञानिक खोज की दिशा में आगे बढ़ाना है ।
वहीं सेजस अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा की बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभा सहित अनंत क्षमताएं विद्यमान है उन क्षमताओं को दो महीना में तरास कर एक बढ़िया एवं सुंदर परियोजना निर्माण कर जिला स्तरीय प्रस्तुतीकरण में उपस्थित कराएं ।
कार्यक्रम के जिला समन्वयक विनय सिन्हा व्याख्याता द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी जूनियर वर्ग जिसमें 10 से 14 वर्ष के बच्चे एवं सीनियर वर्ग जिसमें 14 से 17 वर्ष के बच्चे भाग ले सकेंगे यह प्रतियोगिता अक्टूबर माह के अंत में होना संभावित है ।
पूरे कार्यक्रम का संचालन डी डी स्वर्णकार व्याख्याता सेजेस हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर द्वारा सफलतापूर्वक किया गया ।
The post जिले के विज्ञान के शिक्षक तरासेंगे स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभाएं appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.