मुरैना। MP के मुरैना जिले में पुलिस सरंक्षण में संचालित जुआ अड्डा मामले में पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दो उप पुलिस निरीक्षक सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के ग्राम हिंगाबली में लंबे समय से पुलिस संरक्षण में जुआ का अड्डा संचालित होने की मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को सूचना मिल रही थी।
लेकिन अम्बाह पुलिस जुआ संचालक से मिली भगत होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। पुलिस अधीक्षक ने अम्बाह पुलिस को बिना सूचना दिए मुरैना जिला मुख्यालय से क्राइम ब्रांच की टीम भेजकर वहां छापा मार कार्रवाई के निर्देश दिये।
टीम ने ग्राम हिंगाबली में 20 मई को अचानक छापा मारकर जुए के अड्डे से 09 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख उनतालीस हजार रुपये से अधिक की राशि और 09 मोटर सायकिल,मोबाइल फोन, तास की गड्डी बरामद की थी।