पन्ना|डेस्कः मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सिमरिया स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई.
जबकि 15 लोग घायल हुए है. जिसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस के मुताबिक पन्ना के जेके सीमेंट प्लांट में एक नया हिस्सा का निर्माण किया जा रहा है.
गुरुवार को उसी हिस्से में छत का स्लैब डाला जा रहा था. जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे.
अचानक जिस स्थान पर खड़े होकर मजदूर काम कर रहे थे वह गिर गया. इसके गिरने से कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि घटना में 4 लोगों की मौत हुई है. इनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.
वहीं इस घटना में 15 मजदूरों के घायल होने की भी पुष्टि की है.
बताया गया कि मृतक मजदूरों में तीन बिहार के रहने वाले हैं, जिनके नाम अंसार आलम, मसूद और मुस्फिर है.
एक अन्य मृतक का नाम रोहित खरे बताया जा रहा है. वह सिमरिया पन्ना का रहने वाला है.
मृतकों को प्लांट प्रबंधन की तरफ से 18-18 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं घायलों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे.
साथ ही घायलों का उपचार भी कंपनी द्वारा कराया जाएगा.
The post जेके सीमेंट प्लांट में हादसा, 4 की मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.