कवर्धा| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह आगजनी व हत्याकाण्ड में गिरफ्तार प्रशांत साहू की बुधवार को जेल में संदिग्ध मौत के बाद आईपीएस एएसपी विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रशांत की मौत पुलिस द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई की वजह से हुई है.
युवक प्रशांत साहू को भाजपा नेता शिवप्रकाश साहू की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन दिन पहले ही गिरफ्तार किया था.
पुलिस का कहना है कि जेल में युवक की तबीयत खराब हो गई थी. मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दूसरी ओर इस घटना के बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.
कांग्रेस ने युवक की मौत को लेकर शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
युवक की संदिग्ध मौत के आरोप के बाद बुधवार देर रात एएसपी विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
एएसपी विकास कुमार लोहारीडीह आगजनी और हत्याकांड की जांच कर रहे थे.
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश के बाद एएसपी को निलंबित किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.
मृतक प्रशांत साहू के भाई ने पुलिस पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया है.
उसका कहना है कि जेल में उसके भाई को मारा-पीटा गया है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे.
गले और जांघ में पट्टे से पिटाई करने के निशान थे.
उसने आरोप लगाया है कि उसके भाई को पुलिस ने साजिश के तहत मारा है.
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गृहमंत्री के गृह जिले कवर्धा में पुलिस के कारनामे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.
अब खबर आई है कि हिरासत में लिए गए युवक प्रशांत साहू की पुलिस पिटाई से मौत हो गई है.
विडंबना है कि उनकी गृहमंत्री विजय शर्मा से निकटता भी थी. युवक के दो भाई और माताजी भी पुलिस हिरासत में हैं.
वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर होती जा रही है. भाजपा सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है.
उन्होंने कहा कि गृह विभाग संभालने वाले उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले की हालात यह है कि वहां खून की होली खेली जा रही है.
The post जेल में युवक की संदिग्ध मौत, आईपीएस निलंबित appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.