Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
ट्रंप फिर बने अमरीका के राष्ट्रपति

वाशिंगटन | डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर लिया है. डोनाल्ड ट्रंप को 279 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिये हैं. वहीं कमला हैरिस ने 219 इलेक्टोरल वोट जीते हैं.

ट्रंप ने अमेरिका के सात में से चार स्विंग स्टेट्स में जीत हासिल कर ली है. इनमें जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, विस्कॉन्सिन और पेन्सिलवेनिया शामिल हैं.

अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं, बहुमत के लिए 270 वोट की ज़रूरत होती है.

जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलाइना में 16-16 इलेक्टोरल वोट हैं. जबकि पेन्सिलवेनिया में सबसे अधिक 19 इलेक्टोरल वोट हैं.

इन तीन के अलावा अन्य स्विंग स्टेट्स नेवाडा, मिशिगन और एरिज़ोना हैं.

दुनिया भर से बधाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है.

उन्होंने कहा, “ऐतिहासिक चुनावी जीत के लिए मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को हार्दिक बधाई. आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह ही, मैं भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें.”


इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बीच डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को जीत की बधाई दी है.

नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा है, “इतिहास की सबसे बड़ी वापसी की शुभकामनाएं.व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत है. ये इसराइल और अमेरिका के महान गठजोड़ के लिए एक शक्तिशाली प्रतिबद्धता को दोहराता है. ये बहुत विशाल जीत है. आपके सच्चे दोस्त. बिन्यामिन और सारा नेतन्याहू.”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बुधवार को बधाई दी.

शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए मिली ऐतिहासिक जीत पर बधाई! मैं पाकिस्तान-अमेरिकी संबंधों को मजबूत और व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.”

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई.”

ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “मुझे सितंबर में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई शानदार मुलाकात याद है. इस दौरान हमने यूक्रेन-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी, विक्ट्री प्लान और यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस की आक्रामकता को समाप्त करने के तरीके पर चर्चा की. वैश्विक मामले में ट्रंप की ‘शक्ति के माध्यम से शांति’ की प्रतिबद्धता की हम सराहना करते हैं. ये वो ही सिंद्धात है जो कि यूक्रेन को शांति के क़रीब ला सकता है. मुझे उम्मीद है कि हम इसे मिलकर पूरा करेंगे.”

The post ट्रंप फिर बने अमरीका के राष्ट्रपति appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/trump-again-elected-president-of-us-20241106/