रायपुर। खुद को रसूखदार बताते हुए एक युवक ने प्रदेश भर में करोड़ों सोलर पैनल, एलईडी सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की। पुलिस ने शैलेंद्र बघेल नामक इस आरोपी को FIR दर्ज करने के 24 घंटे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र बघेल को कोर्ट में पेशकर लिया 3 दिन की रिमांड पर लिया है। शैलेंद्र ने क्रेडा समेत कई जिलों के क्लेक्टरो से अच्छा रसूख होने का झांसा देकर कई लोगो से सोलर पैनल, सोलर एलईडी सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर साढ़े चार करोड़ की ठगी की और फरार हो गया। एक साल बाद भी काम नहीं मिलने पर सुंदरनगर निवासी सुशील शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पूछताछ में ठगी के कई और मामले सामने आने की सम्भावना जताई जा रही है। फ़िलहाल सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर