बिलासपुर- नगर पालिक निगम की लगातार अतिक्रमण समेत अन्य कार्रवाइयों का असर अब दिखने लगा है। अव्यवस्थित स्थान और बेतरतीब ट्रैफिक का पर्याय बन चुके शनिचरी बाजार अब काफी हद तक व्यवस्थित और साफ सूथरा नजर आने लगा है। सड़क से फल ठेलों को शिफ्ट करने के बाद बाजार आने जाने का रास्ता साफ और चौड़ी हो चुकी है,जिससे ट्रैफिक स्मूथ हो चुका है।
दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से निर्मित संकरी जगह और भीड़ हो जाने वाली स्थिति से निजात मिल रही है। जिसके कारण बाजार पहुंचने वाले नागरिक काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर शहर के बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए मुहिम चलाया जा रहा है,जिसके तहत शनिचरी बाजार में भी लगातार कार्रवाई जारी है। आने वाले समय में शनिचरी बाजार को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा और भी कार्य किए जाएंगे।
सबसे व्यस्त और अव्यवस्थित बाजार का रूप ले चुके शनिचरी बाजार को व्यवस्थित करने के लिए निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम जुटा हुआ है। इसी तारतम्य में अव्यवस्थित रूप से दुकान,ठेला लगाने वालों को व्यवस्थित किया गया है ।
अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और दुकानदारों को बाजार के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन की समझाइश भी दी जा रही है।
दस दिन पहले ही नगर निगम ने यहां बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क पर ठेला लगाकर फल बेचने वाले सभी व्यापारियों को हटा कर पानी टंकी के नीचे खाली मैदान और रपटा पार चांटीडीह पर शिफ्ट किया है,जिससे मुख्य मार्ग से अतिक्रमण साफ हुआ और लोगों को आवागमन में दिक्कतें नहीं होती और ना ही ट्रैफिक जाम होता है। शिफ्ट किए गए व्यापारियों के लिए मैदान में लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा अन्य दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सड़क पर अपना सामान रख दिया जा रहा था जिससे आने जाने का रास्ता संकरा और पार्किंग पूरी सड़क पर होती थी,ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी जो अब भी जारी है। बांस बल्ली के सहारे अवैध रुप से शेड बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी।
पार्किंग और वेंडिंग जोन की तैयारी
शनिचरी बाजार को बेहतर और व्यवस्थित करने की मुहिम में नगर निगम आने वाले दिनों में शनिचरी बाजार के आस पास दो से तीन स्थानों पर दोपहिया पार्किंग की व्यवस्था करने जा रही है,जहां नागरिक अपने वाहन पार्क कर बाजार खरीददारी करने जा सकेंगे।
इस व्यवस्था के शुरु होने से पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। जिन स्थानों पर अभी ठेले व्यापारियों को शिफ्ट किया गया है उस जगह को वेंडिंग जोन घोषित कर वहां व्यवस्था को सुदृढ़ करने की भी तैयारी है।
इसके अलावा सड़क किनारे दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क पर मार्किंग भी की जाएगी,जिससे सड़क का पूरा उपयोग हो सके और फिर से अतिक्रमण ना हों,इसके अलावा मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट का भी विस्तार किया जाएगा।