Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
डॉ. रमन के ट्विट पर मचा बवाल…मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत…कांग्रेसियों ने बताया आचार संहिता का हुआ उल्लंघन

बिलासपुर—-भाजपा विधि प्रकोष के नेता नन्दकुमार पटेल की अगुवाई मैें कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले से लिखित में किया है। विधि प्रकोष्ठ के नेताओं ने रमन सिंह के ट्विटर पर कांग्रेस पार्टी को पापी कहे जाने पर एतराज किया है। कांग्रेसियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर में पापी कहे जाने के साथ भगवान की मूर्ति भी अपलोड़ किया है। जो आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। मामले में सख्त कदम उठाया जाए।

रायपुर में मुख्य चुनाव अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले से लिखित शिकायत कर कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के नेताओं ने मोर्चा खोला है। लिखित शिकायत कर विधि प्रकोष्ठ रायपुर उपाध्यक्ष एनके पटेल ने प्रतिनिधि मंडल के साथ चुनाव अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कांग्रेस पार्टी को पापी अपशब्द लिखकर ना केवल अपमानित किया है। बल्कि मन्दिर में भगवान के मूर्ति के सामने वाला वीडियो सोसल मीडिया में अपलोड भी किया है। डॉ. रमन सिंह का ट्विटर वीडियो दोनो ही आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है।

विधि प्रकोष्ठ के नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मुलाकात के दौरान डॉ.देवा देवांगन प्रदेश अध्यक्ष विधि विभाग, नंद कुमार पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, महेन्द्र कुमार देवांगन प्रदेश सचिव, मनोज सोनकर प्रदेश सचिव, सादिक अली प्रदेश सचिव, अंकित मिश्रा रायपुर जिलाध्यक्ष,विजय राठौर शहर अध्यक्ष, रामशंकर सोनकर, सिंग समेत अन्य लोग मौजूद थे।

नन्दकुमार पटेल ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लिया है। साथ ही उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।

The post डॉ. रमन के ट्विट पर मचा बवाल…मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत…कांग्रेसियों ने बताया आचार संहिता का हुआ उल्लंघन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/there-was-an-uproar-over-dr-ramans-tweet-complaint-to-the-chief-electoral-officer-congressmen-said-that-the-code-of-conduct-was-violated/