Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
तखतपुर के विकास पुरुष के रूप में  याद किए गए स्व. मनहरण लाल पाण्डेय

तख़तपुर।चुनाव का मौसम है। इसी दौरान तखतपुर में स्व. मनहरण लाल पाण्डेय की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें इलाक़े में नहरों का जाल और बिजली की लाइन बिछाने के साथ ही तरक्की के कई कामों के लिए मनहरण लाल पाण्डेय को दिल से याद किया गया । इस मौक़े पर तखतपुर के बीजेपी उम्मीदवार धरमजीत सिंह ने ज़ोर देकर कहा कि मनहर लाल पाडेय की यादों को चिरस्थायी बनाया जाएगा। इलाके के तमाम लोगों ने भी अपने पुराने संस्मरण सुनाए ।

पूर्व मंत्री और सांसद रहे  जनसंघ / भाजपा के पुरोधा स्व. मनहरण लाल पाण्डेय की जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए।स्व.  पाण्डेय के योगदान को याद करते हुए तखतपुर के भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा  का आयोजन किया गया।  सभा में भाजपा के वरिष्ठ जनों ने श्री पाण्डेय के प्रेरक कार्यो व जीवन शैली पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर धरमजीत सिंह ने कहा कि आकर्षक व्यक्तित्व के धनी सरल सहज श्री पाण्डेय की ख्याति हमने बचपन से देखा -सुना है  ।अविभाजित मध्यप्रदेश में बिजली-सिंचाई उनकी ही देन है । लोरमी का लोहरा घाट परियोजना एवं सैकड़ों गाँव पारे-टोले इनके द्वारा विधुतकृत कराए गए है  । इनके विकास कार्यो को स्थायी पहचान देने की आवश्यकता है।

भाजपा नेत्री और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि तख़तपुर के माटी पुत्र स्व. मनहरण लाल पाण्डेय के योगदान को ये अंचल सदैव याद रखेगा । वे राजनैतिक शुचिता का पर्याय रहे l विभिन्न सिंचाई परियोजनाए विशेष कर भैंसाझार सिंचाई परियोजना का जब जब जिक्र आएगा, लोग सिंचाई के क्षेत्र में उन्हें याद करेंगे । इस परियोजना का नामकरण उनके नाम पर हो lउनसे विरासत में मिली प्रेरणा हमे धैर्य और साहस प्रदान करती है।

 

घनशयाम कौशिक ने कहा की किसान पुत्र पाण्डेय जी ने क्षेत्र की जनता  को सूखे की विभीषिका से मुक्ति दिलाई है । वे ग्रामीण कृषकों के सशक्त प्रतिनिधित्वकर्ता थे ।वे माटी एवं किसान पुत्र थे l जीवन पाण्डेय ने उनको याद करते हुए कहा कि तख़तपुर क्षेत्र में लगातार विधायक निर्वाचित होकर विशिष्ट पहचान बनाई। साथ ही नहरों की उपलब्धता व विद्युतीकरण कराकर युग पुरुष बने,जनहित के लिए अपना जीवन काल दिया उनकी बेटी हर्षिता में यह संस्कार प्रतिबिंबित है l

इस अवसर पर देवेंद्र गुप्ता,बीआर महोबिया, त्रेतानाथ पांडेय, संतोष कश्यप, संजय शर्मा, जनक प्रजापति एवं प्रीतम कश्यप ने भी अपने संस्मरण साझा किए l कार्यक्रम का संचालन दिलीप तोलानी एवं नैनलाल साहू ने किया l

 

जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में भी स्व. मनहरण लाल  पाण्डेय को पुष्पांजलि अर्पित की गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर द्वारा वृद्धाश्रम में तथा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तख़तपुर के अस्पताल में फल वितरण किया गया।

 

आज इस अवसर पर धर्मजीत सिंह, श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, घनश्याम कौशिक, जीवन पांडेय, दीपमाला कुर्रे,त्रेतानाथ पांडेय,बी आर महोबिया, संतोष कश्यप, हरीश तिवारी,ऋषिमुनि पटेल , दिनेश साहू,प्यारे जायसवाल, प्रकाश पटले,शिव देवांगन,अजय यादव,कोमल सिंह,इतवारी पाल,ओमकर सोनी,राजा दुबे,माधो देवांगन, कृष्णकुमार साहू,गिरधारी कुकरेजा, शिव देवांगन बंशी पाड़े, गुलजीत सिंह खुराना, विश्नाथ यादव,संजय शर्मा, महेंद्र पांडेय, चंद्र कांत द्विवेदी, सुरेंद्र कोशले ईश्वर देवांगन, नैन लाल साहू , अश्वनी श्रीवास ,तिलक देवांगन,अजय यादव, सरजू यादव ठाकुर, नरेन्द्र रात्रे ,रवि मेहर, तिलक देवांगन, प्रीतम कश्यप, मुकेश ताम्रकार, लल्लन शुक्ला,किशन पांडेय,ओंकार सोनी , दिलीप तोलानी ,रूपेश देवांगन,नोहर ठाकुर,संजय निर्मालकर,विष्णु दिवेदी,प्रमोद शर्मा,टिकम कौशिक ,ललिता कश्यप, मालती यादव,पुष्पलता रतरे,लक्ष्मी साहू,राजकुमारी शर्मा,रामा कश्यप,लता कश्यप,मंगला पाण्डेय,भूनेश्वरी मोहोबिया,श्यामा रामा नंदी, प्रमोद शर्मा, कुलदीप मिश्रारामायण गोस्वामी,आशुतोष कश्यप,सुनील कश्यप,नवीन पाली एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

The post तखतपुर के विकास पुरुष के रूप में  याद किए गए स्व. मनहरण लाल पाण्डेय appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/late-manharan-lal-pandey-remembered-as-the-development-man-of-takhatpur/