Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
तखतपुर में आख़िरी दौर में क्यों दिलचस्प हो गया दो “सिंह” के बीच मुक़ाबला..?

(दिलीप तोलानी)तखतपुर विधानसभा चुनाव मतदान के अपने अंतिम चरण के आते-आते रोमांचक हो गया है । तखतपुर विधानसभा में दो सिंहो की टक्कर लोगों में उत्सुकता का विषय बन गया है । दोनों वर्तमान विधायक भाजपा एवं कांग्रेस से आमने-सामने हैं। इस चुनाव में मतदाताओं को भी पूछना पड़ रहा है कि आप किस दल से हैं ।

क्योंकि अनेक नेता, जो भाजपा में नही थे, वे भाजपा के लिए वोट मांग रहे है । मतदाता कंफ्यूज हो रहे हैं कि कौन से नेता किस पार्टी के लिए वोट मांगने आ रहा है । 

 हाई प्रोफाइल कहलाने वाली तखतपुर सामान्य सीट पर परंपरागत राजनीतिक पार्टियों भाजपा एवं कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है । जिसमें दोनों ही पार्टियों ने 7–7 बार जीत हासिल की है । इस बार के चुनाव में 4 बार से विधायक धर्मजीत सिंह मैदान में है ।

वही इतने ही 20 वर्ष से तखतपुर क्षेत्र में राजनीति करने वाले आशीष सिंह की धर्मपत्नी डॉ रश्मि सिंह पुनः विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखा रहे हैं। देखना यह है कि परंपरागत सीट पर भाजपा या कांग्रेस कौन जीतता है ।

फिलहाल अब मुकाबला बराबरी का हो गया है ।जिसमें दोनों राजनीतिक पार्टियों ने घोषणा पत्र में लगभग समान दावे किए है।गांव – गांव चल रहे चुनाव प्रचार में नेताओं के साथ नाच पार्टी का भी ग्रामीण मजा ले रहे हैं। दिवाली की मिठाई के साथ नाच परियों का नाच लोगों को खूब भा रहा है और उधर नेताओं का भाषण।

गांव प्रति गांव के बीच तखतपुर का चुनाव इसलिए भी रोचक हो गया है क्योंकि इसमें दोनों वर्तमान विधायक आमने-सामने हैं और अपने कार्यों के बलबूते जनता से वोट मांग रहे हैं । दोनों ही नेता दमदार है । दोनों ने ही सरकार में रहते हुए अपने परफॉर्मेंस दिखाई है । मतदाताओं को यह तय करना है कि वे इन दोनों में से किसे अपना बहुमूल्य वोट देते हैं।

पिछली बार मुकाबला त्रिकोणीय रहा था । जिसमें तीनों प्रत्याशी को लगभग समान वोट मिले थे और अंतर जीत हार का कुछ ही सौ का रहा । इस बार परंपरागत वोटों के अलावा 30 प्रतिशत ऐसे वोट रहेंगे, जो किसी भी और जा सकते हैं । इस वोटो को पाने के लिए साम दाम दंड भेद के साथ-साथ आपसी गुणा गणित भी मायने रखता है ।

जो जिधर भी जाएंगे उसे जीत दिला देंगे । चुनावी राजनीति में माना जाता है कि हर पार्टी के अपने समर्पित वोट होते हैं। इसके अलावा चुनावी माहौल देखकर वोट के लिए अपना मन बनाने वाले मतदाताओं का भी अपना वर्ग है। यही वोटर सरकार पलटने की भी क्षमता रखते हैं। यही इस बार निर्णायक वोट करेंगे।

The post तखतपुर में आख़िरी दौर में क्यों दिलचस्प हो गया दो “सिंह” के बीच मुक़ाबला..? appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/report-why-did-the-competition-between-two-lions-become-interesting-in-the-last-round-in-takhatpur/