मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रामराज थाना पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी में कई सामान जब्त किए गए।
पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को हथियारों के निर्माण और आपूर्ति के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली थी।
कार्रवाई करते हुए रामराज थाना अंतर्गत गंगा बैराज के पास पुस्ता वाले कच्चे रास्ते पर वन विभाग के जंगल के अंदर हथियारों के निर्माण और आपूर्ति में शामिल दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं की गिरफ्तारी के साथ में देसी हथियार बनाने वाली एक अवैध फैक्टी पर छापा मारा गया।
इस कार्रवाई में 5 तमंचे, एक देशी बंदूक, 5 अर्द्धनिर्मित तमंचे, 7 अर्द्धनिर्मित तमंचे की नाल, अवैध कारतूस और उसे बनाने वाले उपकरणों को भारी मात्रा में बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जावेद और आलिम के रूप मे हुई। अभियुक्तों ने पूछताछ में जुर्म कबूल किया है और बताया कि दोनों जगह बदल-बदलकर अवैध हथियारों का निर्माण करते हैं।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।