Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
तस्कीन ने इस मामले में हमवतन गेंदबाजों को पीछे छोड़ा, T20 international में बांग्लादेश के तीसरे सबसे सफल बॉलर बने

Sports News. बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच सोमवार को चट्टोग्राम (चटगांव) स्थित जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया. बारिश से बाधित इस मैच में मेजबान बांग्लादेश ने नीदरलैंड को डकवर्थ लुइस पद्धत्ति (डीएलएस) की मदद से 22 रन से हरा दिया. इस मैच में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने दो ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए.

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी पहली ही गेंद पर मेहमान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकरन टकर को बोल्ड किया. इसी ओवर की चौथी और 5वीं गेंद पर उन्होंने क्रमश: नीदरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग और जॉर्ज डोकरेल को चलता किया. उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर हैरी टेक्टर के रूप में अपना चौथा विकेट लिया. अपने घातक प्रदर्शन से 27 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने विकेटों के मामले में हमवतन मशरफे मुर्तजा (42 विकेट) और अल-अमीन हुसैन (43 विकेट) को पीछे छोड़ा. उन्होंने अब्दुर रज्जाक (44) की बराबरी की. वह अब बांग्लादेश की ओर से संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में तस्कीन से ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाकिब अल हसन (131 विकेट) और मुस्ताफिजुर रहमान (100 विकेट) ही आगे हैं. तस्कीन ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में डेब्यू किया था. लगभग एक दशक लंबे करियर में उन्होंने 50 मैचों में 29.40 के औसत और 7.76 के इकॉनमी रेट से 44 विकेट लिए हैं. उन्होंने सिर्फ दूसरी बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. इस वर्ष उन्होंने चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 13.00 के औसत और 7.42 के इकॉनमी रेट से आठ बल्लेबाजों को आउट किया है.

The post तस्कीन ने इस मामले में हमवतन गेंदबाजों को पीछे छोड़ा, T20 international में बांग्लादेश के तीसरे सबसे सफल बॉलर बने appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/taskin-ahmed-became-the-third-most-successful-bowler-of-bangladesh/