Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
तिल्दा-नेवरा के पेंट फैक्ट्री में भीषण आग

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई.

आग की लपटें इतनी तेज है कि इसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे दो मजदूर झूलस गए हैं.

साथ ही प्लांट में रुक-रुककर ब्लाल्टिंग हो रही है. इसके आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है.

पुलिस के मुताबिक घटना स्थल तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

इस फैक्ट्री में पेंट बनाने का काम किया जाता है. शनिवार की सुबह करीब आठ बजे एक टैंकर में ब्लॉस्ट हो गई, जिससे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.

बताया जा रहा है कि यहां पेंट में मिलाने के लिए केमिकल का उपयोग किया जाता है.

इस वजह से फैक्ट्री के अंदर काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था.

केमिकल में आग पकड़ने के कारण देखते ही देखते आग की लपटे काफी तेज गई और पूरा प्लांट इसकी चपेट में आ गया.

साथ ही लगातार ब्लॉस्ट होने से फैक्ट्री से काले धूएं का गुब्बार उठने लगा, जिस कई किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता है.

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

भीषण आग को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां बुलानी पड़ी.

3 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

बताया गया कि  घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है. एक केमिकल से भरा हुआ टैंकर खाली हो रहा था.

एक मजदूर उसे पाइप के सहारे ड्रम में डाल रहा था. इस दौरान अचानक पाइप में आग लग गई.

इससे मजदूर का पैर और चेहरा झुलस गया. उसे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा एक अन्य मजदूर को हल्की चोटें आई हैं.

आग पूरे फैक्ट्री में फैल गई थी. जिस वजह से आग से फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गया है.

The post तिल्दा-नेवरा के पेंट फैक्ट्री में भीषण आग appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/huge-fire-in-tilda-nevara-paint-factory-20250125/