30.08.22| छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश मे आज तीज पर्व की धूम है. महिलाएं बडे़ ही धूम-धाम से पर्व मना रही हैं. वहीं दूसरी तरफ महिला पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य पथ पर डटी हुई हैं. ऐसे ही कर्तव्य निष्ठ महिला पुलिस की बहनों का कोतवाली थाना में सम्मानित किया गया. उन्हें सम्मान स्वरुप कपड़े और मिठाई के साथ श्रृंगार सामग्री देकर तीज पर्व की बधाई दी गई. अपने आपको मिले इस सम्मान से महिला पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल देखने को मिला. उन्होंने इसके लिए कोतवाली थाना प्रभारी सहित स्टाफ को धन्यवाद दिया.
थाना प्रभारी यदुमणी सिदार ने कहा कि तीज छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार है. जहां बहने भाई के यहां आकर तीज पर्व मनाती हैं. पर पुलिस में छुट्टी का प्रावधान बहुत कम रहता है. ऐसे में हमने अपने यहां कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान किया है. ताकि उनको मायके नहीं जा पाने का मलाल न रहे. उन्होंने कहा कि आज बहुत अच्छा लगा.